Saturday, May 30, 2020

दलों के दल दल में फस कर रह गयी बुन्देलखण्ड चित्रकूट बरगढ़ ग्लास फैक्ट्री

दुर्भाग्य पूर्ण,पुर्वसत्ता दल (कांग्रेस )वर्तमान सत्ता दल (भाजपा )बरगढ़ मामले में केवल आरोप प्रत्यारोप का खेल - खेल रहे है ,कोई गंभीरता न दिख रही हैl
पूर्व सत्ताधारी दल (काँग्रेस) के नेता तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी  के सपनों कि बरगढ़ ग्लास फैक्ट्री काँग्रेस की विफलता का स्मारक बन कर रह गयी है | उनके बाद उनकी कांग्रेस पार्टी के सपोर्ट से प्रधानमंत्री हुए चंद शेखर जी उनके बाद कांग्रेस के ही नेता प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इनकी क्या कोई जिम्मेदारी थी ,जो आपने अपने ही पूर्व प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने का प्रयास ना किया l

वर्तमान सत्ताधारी दल भाजपा पूर्व सत्ताधारी दल कांग्रेस की नाकामियों की वजह से ही लोगों ने चुना हैlआप अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकतेl आप केंद्र सरकार में 6 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मना रहे हैंl इन 6 वर्षों में बुंदेलखंड के रोजगार के लिए बुंदेलखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आपने क्या किया आप स्वयं आकलन करेंl
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करती है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अविलंब आत्मनिर्भर बुंदेलखंड के लिए
1-चित्रकूट बरगढ़ ग्लास फैक्ट्री २-चित्रकूट बॉक्साइट फैक्ट्री          3-बांदा की कॉटन फैक्ट्री ,शुरू करने के प्रयास जमीनी स्तर पर दिखाएं जिससे बुन्देलखण्ड की जनता का भला हो सकेl
प्रवीण
संस्थापक BRS Bundelkhand Rashtra Samiti
9966246736
#Bundelkhand

No comments:

Post a Comment